हिन्दी भाषण प्रतियोगिता
दिनांक 29/11/2024 दिन शुक्रवार
गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल करनाल में हिन्दी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन विद्यार्थियों के मनोबल को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया । इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ – चढ़कर भाग लिया ।
मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के निर्देशक सरदार जसबीर सिंह गुलाटी जी और उप निर्देशिका श्रीमती सुप्रीत कौर त्रिखा जी, प्रधानाचार्या श्रीमती कविता अग्रवाल उप – प्रधानाचार्या श्रीमती पूजा जेटली उपस्थित रहे ।
निर्णायक मंडल जिसमेंश्रीमती साक्षी और श्रीमती पूजा जेटली शामिल थे । उन्होंने विद्यार्थियों का विभिन्न मापदंडों द्वारा मूल्यांकन किया । उन्हीं के द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का चयन किया गया । सभी विद्यार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय था ।
प्रथम स्थान पर समृद्धि (VI A)
इनायत (VIII A) रहें ।
द्वितीय स्थान – सांची (VI A)
शिवांशी (VIII A)
तृतीय स्थान – हितांशी (VII B)
इसके अतिरिक्त शिवम (VIII A) व श्रेया (VI B)
को सांत्वना पुरस्कार मिला । अन्त में सरदार जसवीर सिंह गुलाटी जी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी ।